दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप कैसे आसनी से अपने कंप्यूटर की खराब फाइलों को ऑटो मेत्काली डिलीट कर सकते है दोस्तों कंप्यूटर में काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल जमा होती रहती है जो हमारे सिस्टम को स्लो कर देती और उन फाइल की वजह से आपका सिस्टम चलते चलते हेंग होने लगता है आज मैं आपके लिए बहुत ही छोटा सा साफ्टवेयर लेकर आया हु जो आपके सिस्टम की खराब  फाइल को चुन चुन कर हटाएगा और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो नहीं होने देगा दोस्तों ये साफ्टवेयर मात्र 384 केबी का है और प्रोटेबल भी है अपनी खराब फाइल डिलीट करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डबल क्लीक करके ओपन करे और क्लीनप पर क्लीक करके थोडा सा इंतजार करे आपकी सारी फाइल जड़ समेत खत्म हो जाएगी आप यहाँ क्लिक कर के इस साफ्टवेयर को डाउनलोड करे और उस पर डवल क्लिक  करे दोस्तों अगर आप को कोई भी दिक्कत होती है तो आप निचे commant करे या फिर हमें कॉल करे मेरा मो. 7881134643
      
धन्यवाद---------------------------------धन्यवाद----------------------------------धन्यवाद
Rakesh Chauhan

Rakesh Chauhan

------------चेतावनी----------- इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ

Post A Comment:

0 comments:

यहाँ उपर लिखी पोस्ट के संबंधित पोस्ट करे , कमेंट जिनमे गलत भषा का प्रयोग किया गया वो डिलीट कर दिया जायेगा थैंक यू