TRENDING NOW

SuperGyan ek aesi Wabsite hai jo Hindi me logo ki madad karti hai computer,blogger,internet,smartphone,seo se related sabhi topics par help karti hai
दोस्तों आप ये खबर सभी जानते ही होंगे की भारत में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे दोस्तों अब ये नोट रद्दी के सामान हो गये है. इन पुराने नोटों की जगह RBI ने 500 और  2000 के नए नोट जारी किया है. और 11 नवंबर से ये नए नोट आप सभी के पास आ जायेगें लेकिन उसके लिए आप को पहले पुराने नोट बैंक में जमा या बदलना  पड़ेगा |

दोस्तों आजकल facebook, whatsapp ,twitter का इस्तमाल भारत के लगभग सभी लोग करते है इनमे से facebook , whatsapp का ज्यदालोग उसेस करते है. जब से 500 और  1000 के नोट बंद होने की घोषणा की गयी है उसके बाद से सबलोगो  की facebook या whatsapp में ये massage जरुर मिला होगा की 500 और 2000 के नए नोट में  और बेहतरीन technology का इस्तमाल किया गया है जिससे की देश में भ्रष्टाचार ख़त्म हो जायेगा आयर किसी के पास भी कला धन नहीं रहेगा . ये massage देखकर हम सबको ख़ुशी मिलती है की आखिर कर हमारा देश बदलेगा और तरक्की करेगा दोस्तों मैं आप सब लोगो से प्रथ्रना करता हु की आप लोग इस मोदी जी की मुहीम में सामिल होकर इस मोदी जी की मुहीम को सफल बनाये ?  




दोस्तों लेकिन इन नए नोटों के बारे में हमें जो भी सुचना इन social networking media से मिल रही है क्या वह सच है ? तो चलिए इसके बारे में जानेगे की क्या 500 और  2000 के नए नोट में किस technology का इस्तमाल किया गया है? अगर हाँ तो वो कौन सी  technology है?
2000 ने नए नोट में किस technology का इस्तेमाल  किया गया है ?

कई  दिनों से हम सबको न्यूज़ social networking media में और बहुत सरे वेबसाइट पर भी एक नयी खबर सुनाने को मिल रही है की 2000 के नए नोट में Nono gps technology का इस्तेमाल किया गया है और इस नोट में इसकी चिप लगायी गयी है जिससे की भारत की सर्कार ये पता लगा पायेगी की 2000 के नोट कहाँ कहाँ रखे हुए है इसके साथ साथ हमें और features सुनाने को ,मिले है मई आप को बताता हु वो क्या हैं

1.     2000 के नोट में Nano technology का इस्तेमाल किया गया है ताकि भारत को काले धन से मुक्ति मिले .
2.    2000 के हर नोट में Nono gps की चिप (Ngp) लगी है जो की बिना किसी power souree के अपने आप ही काम करेगी.

3.    ये जो Ngp है वो एक tracker की तरह काम करगा जो satellite से connect होकर रहेगा जिसकी मदद से सरकार इन पैसे को कहा रखा गया है उसके सही जगह का आसानी से पता लगा पायेगी.
4.    इस technology का इस्तेमाल इस प्रकार किया गया है की अगर कोई भी यक्ति 2000 के नोट को जमीं के १२० feet अन्दर भी छुपा कर रखेगा तब भी वो सर्कार को पता चल जायेगा
5.    अगर कोई भी यक्ति घुस देते यक्त या लेते यक्त 2000 की नोट का इस्तमाल करेगा तो वो नोट अपने आप ही ख़राब हो जायेगा

     दोस्तों  ये कुछ features है 2000 के नए नोट के बारे में जिसके बारे में आप ने सुना या देखा होगा.       लेकिन मैं आपको ये चीज बता दूँ की एसी कोई भी technology का इस्तमाल एक नोट में बिलकुल भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि एसा हो पाना मुमकिन नहीं है और इसके बारे में आपने जो सुना है या पढ़ा है वो सब झूठ और गलत है.

जिस technology के बारे में अफवाहे फैलाई जा रही है अगर वैसा का पाना मुमकिन होता तो क्या हमारी सर्कार वेबकूफ है जो इसका इस्तेमाल हमारे देश में आब तक नहीं किया गया था.
दोस्तों मई सिर्फ यही कहना चाहता हु की इन झूठी अफवाहों पर बिलकुल भी भरोसा मत करिये , ये नोट बाकी नोटों की तरह है यक़ीनन 500 और 2000 के नए नोट में कुछ बदलाव किये गए है जैसे 500 के नोट के पीछे लालकिले का चित्र बना हुआ है जहा पुराने नोट में Dandi यात्रा का चित्र बना करता था और 2000 के नोट का रंग बैगनी है और उसके पीछे मंगल यान का चित्र बना हुआ है .इन दोनों नोटों के पीछे 15 अलग अलग भाषाओं में 500 और 2000 लिखा गया है

और भी बहुत सारी नयी और अलग  चीजे इन नोटों में जोड़ी गयी है अगर आपको 500 और 2000 के नए नोट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप rbi.org.in की wabsite में जा कर इसके बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते है .
Thank You


SuperGyan ek aesi Wabsite hai jo Hindi me logo ki madad karti hai computer,blogger,internet,smartphone,seo se related sabhi topics par help karti hai
दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप कैसे आसनी से अपने कंप्यूटर की खराब फाइलों को ऑटो मेत्काली डिलीट कर सकते है दोस्तों कंप्यूटर में काम करते करते बहुत सी ऐसी फाइल जमा होती रहती है जो हमारे सिस्टम को स्लो कर देती और उन फाइल की वजह से आपका सिस्टम चलते चलते हेंग होने लगता है आज मैं आपके लिए बहुत ही छोटा सा साफ्टवेयर लेकर आया हु जो आपके सिस्टम की खराब  फाइल को चुन चुन कर हटाएगा और आपके सिस्टम की स्पीड को स्लो नहीं होने देगा दोस्तों ये साफ्टवेयर मात्र 384 केबी का है और प्रोटेबल भी है अपनी खराब फाइल डिलीट करने के लिए इस सोफ्टवेयर को डबल क्लीक करके ओपन करे और क्लीनप पर क्लीक करके थोडा सा इंतजार करे आपकी सारी फाइल जड़ समेत खत्म हो जाएगी आप यहाँ क्लिक कर के इस साफ्टवेयर को डाउनलोड करे और उस पर डवल क्लिक  करे दोस्तों अगर आप को कोई भी दिक्कत होती है तो आप निचे commant करे या फिर हमें कॉल करे मेरा मो. 7881134643
      
धन्यवाद---------------------------------धन्यवाद----------------------------------धन्यवाद
SuperGyan ek aesi Wabsite hai jo Hindi me logo ki madad karti hai computer,blogger,internet,smartphone,seo se related sabhi topics par help karti hai
     
समाजवादी स्मार्टफ़ोन योजना

दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़ी निःशुल्क स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना, "समाजवादी स्मार्टफ़ोन योजना" का लाभ प्राप्त करने के लिए यहाँ click कर के पंजीकरण करें, ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2016 है। आवेदन निकटस्थ जनसेवा/ लोकवाणी केंद्र के माध्यम से भी किये जा सकते हैं।विश्व की सबसे बड़ी निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना


हाथ में स्मार्टफोन है, आपको मनचाहे समय पर मनचाही जानकारी मिलती रहेगी
प्रदेश सरकार द्वारा आपको दिए जाने वाले स्मार्टफोन में प्रदेश सरकार की योजनाओ का ऐप (APP) पूर्व स्थापित होगा जिनकी जानकारी से आपकी दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताए पूरी होंगी ।
स्मार्टफोन के पूर्व स्थापित ऐप (APP) से प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ आप तक सीधे पहुचेगा । प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पाते समय बीच में किसी की कोई मध्यस्थता नहीं होगी, ना ही किसी को किसी प्रकार के शुल्क इत्यादि का नगद भुगतान करना होगा।
स्मार्टफोन के प्रयोग से किसी भी जाति अथवा धर्म के युवा अथवा वृद्ध, पुरुष अथवा स्त्री को प्रदेश सरकार की योजना का लाभ पाने का समान अवसर मिलेगा ।
स्मार्टफोन का प्रयोग कर लाभार्थियों को ज्ञान, विज्ञान, प्रदेश व देश के आर्थिक आंकड़ो, कृषि एवं पैदावार सम्बन्धी आंकड़ों, चिकित्सा एवं न्याय व्यवस्था आदि क्षेत्रों की बृहद जानकारी होगी । इसके साथ ही यह नागरिक सुरक्षा में भी उपयोगी होगा ।
योजना के बारे में




योजना का नाम
समाजवादी स्मार्टफोन वितरण योजना
राज्य
उत्तर प्रदेश
वितरण
स्मार्टफोन
पंजीकरण अवधि
10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2016

समाजवादी स्मार्टफोन वितरण योजना की पात्रता का विवरण निम्नवत् है -



  • आवेदक/लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए ।
  • आवेदक कम से कम हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी - 1 अथवा श्रेणी - 2 के शासकीय अधिकारी न हों ।
  • निःशुल्क स्मार्टफोन को प्राप्त करने  यहाँ click कर आॅन लाइन पंजीकरण /आवेदन करना होगा ।

कैसे प्राप्त करें


1. अपना पंजीकरण करें
पंजीकरण -फार्म में अपना विवरण भरें


  • "पंजीकरण करें" बटन को क्लिक करने पर आपके समक्ष एक फार्म खुलेगा
  • इस फार्म के विभिन्न रिक्त स्थानों पर आपको भरना होगा
    • अपना नाम
    • अपना पता के अन्तर्गत जनपद, ग्राम, ब्लाक आदि के विवरण (नोटः ध्यान रखें, निःशुल्क स्मार्टफोन केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों को दिया जायेगा।)
    • अपनी आयु (नोटः आपकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।)
    • अपना लिंग अर्थात् पुरूष/महिला होना चुनें
    • आपकेे हाइस्कूल या समकक्ष परीक्षा का प्रमाण पत्र/ मार्कशीट संख्या, उत्तीर्ण होने का वर्ष, बोर्ड का नाम
  • स्वघोषित करें कि आपकी वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम है |
  • स्वघोषित करें कि आप अथवा आपके अभिभावक श्रेणी - 1 अथवा श्रेणी - 2 के शासकीय अधिकारी नहीं है |


2. सत्यापन होगा
इस सिस्टम पर प्रस्तुत सूचनाओं का सत्यापन होगा


  • पंजीकरण फार्म का सत्यापन और पात्रता का मूल्याकंन ठोस मानकों पर किया जायेगा ।
  • पंजीकरण फार्म में आप द्वारा भरे गये विवरणों का कम्प्यूटर प्रणाली अर्थात् सिस्टम द्वारा सत्यापन किया जायेगा ।
  • पंजीकरण फार्म /आवेदन फार्म को मात्र भरा जाना ही निःशुल्क स्मार्टफोन पाने की एकमात्र पात्रता नहीं मानी जायेगी ।
  • आपके पंजीकरण फार्म के हार्ड कापी के प्रत्येक विवरण का सत्यापन सम्बन्धित शासकीय कार्यालय द्वारा भी किया जायेगा। (नोटः ध्यान रखें, जानबूझकर अथवा लापरवाही के कारण पंजीकरण फार्म में भरी हुयी सूचनाओं में त्रुटियों के पाये जाने पर आपका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा) ।
  • पंजीकरण निरस्त होने पर आप निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करने का अवसर खो देंगे ।


3. निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करें
अपना निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करें


  • समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण होने के पश्चात् आपके दिए गए पते पर स्मार्टफोन की होम डिलीवरी की जाएगी ।


समाजवादी स्मार्टफोन योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता के क्या मानक निर्धारित किये गए हैं ?
समाजवादी स्मार्टफोन योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित मानक निर्धारित किये गए हैं -
1.
आवेदक की आयु 01 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
2.
आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
3.
आवेदक द्वारा हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
4.
आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
5.
आवेदक अथवा उनके अभिभावक श्रेणी-१ अथवा श्रेणी-२ के शासकीय अधिकारी नहीं होने चाहिए।
·  स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु यदि आवेदन करना है तो आवेदन पत्र कहाॅ प्राप्त होगा ?
स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु केवल वेबसाईट www.samajwadisp.in पर आनलाइन पंजीकरण करते हुये आवेदन पत्र भरा जाना होगा।
·  एक परिवार के कितने सदस्य स्मार्टफोन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
परिवार के वह सभी सदस्य जो आवेदन की पात्रता के लिए निर्धारित मानक पूरा करते हों, आवेदन कर सकते हैं। देखें प्रश्न-1
·  क्या उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो वर्त्तमान में किसी अन्य प्रदेश में निवास कर रहे हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
हाँ, यदि वह उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आवेदन कर सकते हैं। किन्तु ध्यान रहे कि आवेदन पत्र की शासकीय जाँच आवेदक के उत्तर प्रदेश के पते पर ही की जाएगी।
·  स्मार्टफोन को प्राप्त करने हेतु क्या कोई धनराशि जमा करनी होगी ?
स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिये सरकार द्वारा कोई मूल्य नहीं लगाया गया है। सरकार द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करने के उपरांत योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये जाएंगे।
·  क्या सफलता पूर्वक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात निःशुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करने का अधिकार मिल जायेगा ?
सफलता पूर्वक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने मात्र से स्मार्टफोन प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। भरे हुये आवेदन पत्र का सत्यापन कम्प्यूटर एवं शासकीय प्रणाली द्वारा किये जाने के पश्चात लाभार्थियों का चयन कर उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया जायेगा ।
·  योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहाँ जाना होगा ?
योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्टफोन सीधे लाभार्थी के घर प्रेषित किया जायेगा।
·  योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन किस पते पर भेजा जायेगा ?
योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन केवल उनके उत्तर प्रदेश के पते पर भेजा जायेगा।
·  आवेदन पत्र भरने के कितने दिन बाद स्मार्टफोन मिलेगा ? क्या वितरण की कोई तिथि निर्धारित है?
आवेदन पत्र भरने के बाद स्मार्टफोन का वितरण वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में किया जा सकता है।
·  स्मार्ट फोन के कौन-कौन से लाभ होंगे ?
स्मार्ट फोन से युवाओं को कृषि चिकित्सा, क्रीड़ा, आर्थिक व्यवस्था की दिन प्रतिदिन की सूचनाओं की जानकारी होगी । साथ ही बेरोजगारों को रोजगार अवसर खोजने की जानकारी मिलेगी ।
·  स्मार्टफोन के संचालन में त्रुटि आने पर ठीक / मरम्मत कराने की जिम्मेदारी किसकी होगी ?
स्मार्ट फोन में खराबी आने पर धारक को स्वयं ठीक/मरम्मत कराना होगा।
·  क्या स्मार्ट फोन पाने हेतु पंजीकरण के समय /आवेदन पत्र भरते समय अपना मोबाइल नम्बर लिखना आवश्यक होगा ?
स्मार्टफोन हेतु आवेदन पत्र भरते समय एक वैधानिक मोबाइल नम्बर लिखना आवश्यक होगा। आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर भी लिख सकते हैं। किन्तु ध्यान रहे कि एक मोबाइल नम्बर केवल पांच (5) बार ही प्रयोग किया जा सकता है अर्थात एक मोबाइल अधिकतम पांच आवेदन पत्र भरने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
·  समाजवादी स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले स्मार्ट फोन की तकनीकी विशिष्टताएं क्या होंगी ?
इस योजना के अन्तर्गत नागरिकों को प्रदान किया जाने वाला स्मार्ट फोन वैश्विक रूप से अद्यतन नवीनतम तकनीकी युक्त होगा।



SuperGyan ek aesi Wabsite hai jo Hindi me logo ki madad karti hai computer,blogger,internet,smartphone,seo se related sabhi topics par help karti hai
         सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले
दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की सहज जन सेवा केंद्र क्या है और इसे कैसे खोले दोस्तों सहज जन सेवा केंद्र भारत सर्कार द्वरा चलाई जा रही डिजटल इंडिया के तहत शुरु की गई जन सेवा केंद्र एक केंद्र जहाँ सभी प्रकार के online forms भरा जाता है | जैसे :- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवाश, जन्म प्रमाण पत्र,  मृत्यु प्रमाण पत्र,वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड ,इन्शुरन्स, पैन कार्ड .पासपोर्ट ,रेल टिकेट बुक, हवाई जहाज टिकेट, मोबाइल रिचार्ज, डी-टी-अच् रिचार्ज आदि और भी बहुत सी सुबिधाये डी जाती है दोस्तों ऐसे बहुत सी जरुरी कागजात बनायीं जा सकती है जो की हर इन्सान के काम आता है |
दोस्तों भारत सर्कार ने ये निर्णय लिया की हर जिले के हर गाँव या शहर में 4 कि.मी दुरी पर केंद्र खोल सकते है जिससे आम आदमी को सभी सुबिधाये प्राप्त हो सके |
जन सेवा केंद्र गाँव /शहर  में होना जरुरी है :
दोस्तों आप लोग जानते ही होंगे आप को बताने की जरुरत नहीं है की आज कल सारी सुबिधाये इन्टरनेट/online हो गयी है जिससे ग्रामीणों को परेसान ना होना पड़े इसीलिए सर्कार ने सहज जन सेवा केंद्र की सुरुआत की है एक गाँव में केवल एक ही जन सेवा केंद्र होगा जिसके द्वरा सभी प्रकार की सरकारी सुबिधाये आम आदमी तक निशुल्क पहुचायां जा सके इसीलिए हमारे हर गाँव में जन सेवा केंद्र होना जरुरी है |

अधिक जानकारी के यहाँ click करे 

इसे कौन खोल सकता है :
दोस्तों आप जानते है की ये सरकारी सुबिधा है इसलिए इसमें कई नियम है  दोस्तों जन सेवा केंद्र केवल वही खोल सकता है जो 12th परीक्षा पास किया हो और जिसके पास 12-10 का एक ऑफिस हो उसके पास कंप्यूटर ,प्रिंटर,इनवर्टर,एवम लाइट की समुचित व्यवस्था हो अगर आप के पास ये सब सुबिधाये हो तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मनेजर से संपर्क करे या तो फिर आप यहाँ click का online फॉर्म को भरे फॉर्म भरने के 3 दिन बाद आप को एक vle आइ –डी मिलेगी और पासवर्ड मिलेगा जिसका शुल्क 9000 या आप को online जमा करना  पड़ेगा उसके बाद आप की ID चालू हो जाएगी उसके 5 दिन बाद आपको अपने सहज डिस्ट्रिक्ट मनेजर से मिल कर के ई डिस्ट्रिक्ट ID भी लेना होगा दोस्तों अगर आप को कोई भी दिक्कत होती है तो comment करे या फिर मेरे मो. 7881134643 पर काल करे हमें दूसरो की मदद करने में ख़ुशी होती हैं

Thank You
SuperGyan ek aesi Wabsite hai jo Hindi me logo ki madad karti hai computer,blogger,internet,smartphone,seo se related sabhi topics par help karti hai
हैल्लो दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर में लॉग इन पासवर्ड को कैसे आसानी से तोड़ सकते दोस्तों आप लोगो ने बहुत पोस्ट पड़े होंगे लेकिन ये मेरा पोस्ट आप के लिए एकदम न्यू है जिससे आप अपने कंप्यूटर की पुरानी पासवर्ड को बिना जाने न्यू पासवर्ड बदल सकते है |
कंप्यूटर का पासवर्ड तोड़ना कोई बड़ी बात है नहीं लेकिन उसकी आप को सटीक जानकारी होनी चाहिए जो आज मई आप को बताने वाला हूँ | दोस्तों केवल मई आप को जानकारी के लिए बता रहा हूँ दोस्त आप से रिक्वेस्ट है की आप इसका गलत उपयोग ना करे
दोस्तों आप को कंप्यूटर में लॉग इन पासवर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी साफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है आप बगैर सॉफ्टवेयर के लॉग इन पासवर्ड को तोड़ सकते है चलो दोस्तों ज्यदा देर न करते हुए आब जानते कंप्यूटर में लॉग इन पासवर्ड को तोड़ना या बदलना |
1.       1.सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को ओपन करे |
2.कंप्यूटर को ओपन करने के बाद My Computer आइकॉन पर Right click करके Manage पर क्लिक करे आप निचे शार्टकट में देख सकते है |
  3.अब आप Local User And Groups  पर click करे                                                     

 4.      अब आप USER पर click करके Administraor पर  Right click करके Set Password पर click करे और जो भी आप को न्यू पासवर्ड डालना है उसे डाल कर OK कर दे |



अब आप का पासवर्ड बदल चूका है अब आप इसे यूज़ कर सकते है दोस्तों अगर आप को कोई भी दिक्कत होती है तो आप comment करे या मेरे मो. 7881134643/9598797872 पर काल करे हमें हेल्प करने में बड़ी ख़ुशी होती है