दोस्तों आप ये खबर सभी जानते ही होंगे की भारत में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे दोस्तों अब ये नोट रद्दी के सामान हो गये है. इन पुराने नोटों की जगह RBI ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किया है. और 11 नवंबर से ये नए नोट आप सभी के पास आ जायेगें लेकिन उसके लिए आप को पहले पुराने नोट बैंक में जमा या बदलना पड़ेगा
दोस्तों आप ये खबर सभी जानते ही होंगे की भारत में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे दोस्तों अब ये नोट रद्दी के सामान हो गये है. इन पुराने नोटों की जगह RBI ने 500 और  2000 के नए नोट जारी किया है. और 11 नवंबर से ये नए नोट आप सभी के पास आ जायेगें लेकिन उसके लिए आप को पहले पुराने नोट बैंक में जमा या बदलना  पड़ेगा |

दोस्तों आजकल facebook, whatsapp ,twitter का इस्तमाल भारत के लगभग सभी लोग करते है इनमे से facebook , whatsapp का ज्यदालोग उसेस करते है. जब से 500 और  1000 के नोट बंद होने की घोषणा की गयी है उसके बाद से सबलोगो  की facebook या whatsapp में ये massage जरुर मिला होगा की 500 और 2000 के नए नोट में  और बेहतरीन technology का इस्तमाल किया गया है जिससे की देश में भ्रष्टाचार ख़त्म हो जायेगा आयर किसी के पास भी कला धन नहीं रहेगा . ये massage देखकर हम सबको ख़ुशी मिलती है की आखिर कर हमारा देश बदलेगा और तरक्की करेगा दोस्तों मैं आप सब लोगो से प्रथ्रना करता हु की आप लोग इस मोदी जी की मुहीम में सामिल होकर इस मोदी जी की मुहीम को सफल बनाये ?  




दोस्तों लेकिन इन नए नोटों के बारे में हमें जो भी सुचना इन social networking media से मिल रही है क्या वह सच है ? तो चलिए इसके बारे में जानेगे की क्या 500 और  2000 के नए नोट में किस technology का इस्तमाल किया गया है? अगर हाँ तो वो कौन सी  technology है?
2000 ने नए नोट में किस technology का इस्तेमाल  किया गया है ?

कई  दिनों से हम सबको न्यूज़ social networking media में और बहुत सरे वेबसाइट पर भी एक नयी खबर सुनाने को मिल रही है की 2000 के नए नोट में Nono gps technology का इस्तेमाल किया गया है और इस नोट में इसकी चिप लगायी गयी है जिससे की भारत की सर्कार ये पता लगा पायेगी की 2000 के नोट कहाँ कहाँ रखे हुए है इसके साथ साथ हमें और features सुनाने को ,मिले है मई आप को बताता हु वो क्या हैं

1.     2000 के नोट में Nano technology का इस्तेमाल किया गया है ताकि भारत को काले धन से मुक्ति मिले .
2.    2000 के हर नोट में Nono gps की चिप (Ngp) लगी है जो की बिना किसी power souree के अपने आप ही काम करेगी.

3.    ये जो Ngp है वो एक tracker की तरह काम करगा जो satellite से connect होकर रहेगा जिसकी मदद से सरकार इन पैसे को कहा रखा गया है उसके सही जगह का आसानी से पता लगा पायेगी.
4.    इस technology का इस्तेमाल इस प्रकार किया गया है की अगर कोई भी यक्ति 2000 के नोट को जमीं के १२० feet अन्दर भी छुपा कर रखेगा तब भी वो सर्कार को पता चल जायेगा
5.    अगर कोई भी यक्ति घुस देते यक्त या लेते यक्त 2000 की नोट का इस्तमाल करेगा तो वो नोट अपने आप ही ख़राब हो जायेगा

     दोस्तों  ये कुछ features है 2000 के नए नोट के बारे में जिसके बारे में आप ने सुना या देखा होगा.       लेकिन मैं आपको ये चीज बता दूँ की एसी कोई भी technology का इस्तमाल एक नोट में बिलकुल भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि एसा हो पाना मुमकिन नहीं है और इसके बारे में आपने जो सुना है या पढ़ा है वो सब झूठ और गलत है.

जिस technology के बारे में अफवाहे फैलाई जा रही है अगर वैसा का पाना मुमकिन होता तो क्या हमारी सर्कार वेबकूफ है जो इसका इस्तेमाल हमारे देश में आब तक नहीं किया गया था.
दोस्तों मई सिर्फ यही कहना चाहता हु की इन झूठी अफवाहों पर बिलकुल भी भरोसा मत करिये , ये नोट बाकी नोटों की तरह है यक़ीनन 500 और 2000 के नए नोट में कुछ बदलाव किये गए है जैसे 500 के नोट के पीछे लालकिले का चित्र बना हुआ है जहा पुराने नोट में Dandi यात्रा का चित्र बना करता था और 2000 के नोट का रंग बैगनी है और उसके पीछे मंगल यान का चित्र बना हुआ है .इन दोनों नोटों के पीछे 15 अलग अलग भाषाओं में 500 और 2000 लिखा गया है

और भी बहुत सारी नयी और अलग  चीजे इन नोटों में जोड़ी गयी है अगर आपको 500 और 2000 के नए नोट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप rbi.org.in की wabsite में जा कर इसके बारे में सही जानकारी हासिल कर सकते है .
Thank You


Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post
Rakesh Chauhan

Rakesh Chauhan

------------चेतावनी----------- इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ

Post A Comment:

0 comments:

यहाँ उपर लिखी पोस्ट के संबंधित पोस्ट करे , कमेंट जिनमे गलत भषा का प्रयोग किया गया वो डिलीट कर दिया जायेगा थैंक यू