दोस्तों  आज मै जो आप को बताने जा रहा हूँ आज मुझे ये बताते हुए ये ख़ुशी हो रही है की दोस्तों Whatsapp कम्पनी
ने कंप्यूटर वर्शन व्हात्सप्प लांच कर दिया है दोस्तों अब अप्प अपने मित्रो के के साथ कनेक्ट रह सकते है दोस्तों आइये
जानते है की whatsapp pc वर्शन कैसे डाउनलोड करे व्हात्सप्प वर्शन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है.ये
बहुत आसन है .सबसे पहले निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले .


फिर आप को व्हात्सप्प को इनस्टॉल करेंगे तो आप को QR CODE की अवश्यकता पड़ेगी इसको पाने के लिए आप को
अपने स्मार्ट फ़ोन में दी गई व्हात्सप्प के द्वरा PC में दिए गए QR CODE को स्कैन कर के PC में व्हात्सप्प इनस्टॉल कर
सकते है और उसे कर सकते है .
आईडिया में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये ?
एंड्राइड फ़ोन को कैसे रिसेट करे ?
मेमोरी से डिलीट डाटा कोम कैसे वापिस लाये ?
अगर आप को कोई भी दिक्कत होती है आप हमें कमेंट भेजे या फिर कॉल करे मेरा मो. 7080931396
Thank You


Rakesh Chauhan

Rakesh Chauhan

------------चेतावनी----------- इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ

Post A Comment:

0 comments:

यहाँ उपर लिखी पोस्ट के संबंधित पोस्ट करे , कमेंट जिनमे गलत भषा का प्रयोग किया गया वो डिलीट कर दिया जायेगा थैंक यू