दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ की एक कंप्यूटर में दो विंडोज 7 / विंडोज 8 कैसे चलाये आप सोच रहे होंगे की ये कैसे हो सकता है हाँ दोस्तों अगर आप चाहते हो की अपने कंप्यूटर में दो विंडोज एक साथ चलाना चाहते हो तो दोस्त यह विल्कुल मुमकिन है कंप्यूटर के इस सिस्टम को डबल बूट कहते है.
एक कंप्यूटर में दो विंडोज कैसे चलाये ?
दोस्तों आज मैं आप लोगो को बताने जा रहा हूँ की एक कंप्यूटर में दो विंडोज 7 / विंडोज 8 कैसे चलाये आप सोच रहे होंगे की ये कैसे हो सकता है हाँ दोस्तों अगर आप चाहते हो की अपने कंप्यूटर में दो विंडोज एक साथ चलाना चाहते हो तो दोस्त यह विल्कुल मुमकिन है कंप्यूटर के इस सिस्टम को डबल बूट कहते है.
दोस्त दो विंडोज इनस्टॉल करने के लिए आप का कंप्यूटर भी अच्छा होना चाहिए .
दो विंडोज से फायदा है
दोस्त अगर आप के पास दो कंप्यूटर नहीं है और आप का मन दो विंडोज चलने का करता है तुम चाहते हो की विंडोज 7 विंडोज 8 अथवा विंडोज 10 को भी मई चलाऊ इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर में डबल विंडोज डालना पड़ेगा
दोस्तों यह काम बहुत ही सरल है सबसे पहले आप को ये जानना होगा की कंप्यूटर में विंडोज कैसे इनस्टॉल होता है आप यहाँ क्लिक कर के विंडोज कैसे इनस्टॉल करे इसके बारे में जान सकते हो अगर आप विंडोज इनस्टॉल करना जानते हो तो आप को सबसे पहले अपने कंप्यूटर में विंडोज 7 को “ C “ ड्राइव पर इनस्टॉल करना होगा अगर आपने पहले से ही इनस्टॉल किया है तो अब आप विंडोज 8 या 10 को इनस्टॉल करना चाहते हो तो जिस प्रकार आप ने विंडोज 7 को इनस्टॉल किया था उसी प्रकार आप को ये विंडोज 8 को  ‘ D ’में इनस्टॉल करना होगा अगर आप चाहते हो की मैं और विंडोज इनस्टॉल कैसे करू तो दोस्तों जान लो अगर आप को 2 विंडोज से ज्यादा चलाना चाहते हो तो आप को उशी प्रकार आप को E ड्राइव बनाना होगा और आप को फिर उस पर विंडोज को इनस्टॉल करना होगा अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप के हार्डडिस्क पार्टीशन कैसे करे नहीं मालूम तो यहाँ क्लिक कर के जानकारी ले सकते हो
हार्डडिस्क पार्टीशन करने के बाद आपको कंप्यूटर पर आप और भी विंडोज इनस्टॉल कर सकते हो
यह भी पढ़े :- विंडोज 10 कैसे इनस्टॉल करे
            विंडोज 8 कैसे इनस्टॉल करे
             विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे
दोस्तों मैं आप को 7/8/10/ को अलग अलग ड्राइव पर इनस्टॉल करने को उपर स्टेप by स्टेप बताया हूँ
दोस्तों दो विंडोज डालने के बाद अर्थात दोनों विंडोज को अलग अलग ड्राइव पर इनस्टॉल करने के बाद आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल ही जाएगी जब भी आप अपने कंप्यूटर को ऑन/ऑफ या रीस्टार्ट करोगे तब आप के सामने आप जो भी विंडोज डाले वो उसका इक्कों बन कर आएगा उस में से जो भी विंडोज को चलाना हो आप उसको सलेक्ट करे उसके बाद आप उस विंडोज का मज़ा लो.
दोस्तों अगर आप को ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप जरुर कमेंट करे और दोस्तों आप को डबल विंडोज करने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमारे मो.7080931396 पर कॉल करे

धन्यबाद........
Rakesh Chauhan

Rakesh Chauhan

------------चेतावनी----------- इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ

Post A Comment:

1 comments:

यहाँ उपर लिखी पोस्ट के संबंधित पोस्ट करे , कमेंट जिनमे गलत भषा का प्रयोग किया गया वो डिलीट कर दिया जायेगा थैंक यू